logo

हाथों में काली पट्टी बांधे सर्व समाज के साथ बड़ी संख्या में लखेरा समाजजन आज हुए एकजुट, और शहर के भारत माता चौराहे पर किया प्रदर्शन, फिर तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर कठौर कार्यवाही की भी करी मांग, आखिर क्या है यह पूरा मामला और क्यों आज लखेरा समाज हुआ एकजुट !

नीमच :- हिंदू लखेरा समाज को बदनाम करने की साजिश के खिलाफ धर्म विशेष द्वारा अवेध रूप से अपने नाम के साथ लखेरा समाज शब्द जोड़ने के खिलाफ अखिल मध्यप्रदेश लखेरा महासभा, चैनामाता कुशलामाता लखेरा समाज ट्रस्ट नीमच, शिव लखेरा नवयुवक मंडल नीमच, सकल लखेरा पंच रामपुरा, अविभाजित जिला लखेरा समाज समिति नीमच मन्दसौर, प्रतापगढ़, छोटी सादड़ी सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं सर्वहिंदू समाज के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीयों ने 40 विद्युत केंद्र के समक्ष 1 घंटे तक नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन व हाथ में सांकेतिक विरोध में काली पट्टी बांध कर मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि तहसीलदार संजय मालवीय को ज्ञापन सौंपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि आदिकाल से पूरे भारत देश में लाख की चूड़ी का निर्माण एवं विक्रय करने वाले हिंदूलखेरा कर्मशील समाज को मुस्लिम समाज द्वारा बदनाम करने की साजिश करते हुए अवैध रूप से अपने नाम के साथ लखेरा जाती जोड़कर लखेरा समाज को बदनाम करने की साजिश की गई। अपराधिक तत्वों की विशेष जांच कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई कर उनके आधारकार्ड में जाति संशोधन करवाया जाए और उनके आधारकार्ड को लखेरा समाज के नाम का दुरुपयोग करने के अपराध में सख्त का सजा देते हुए उनके आधार कार्ड को निरस्त करने की कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शन स्थल पर अखिल मध्य प्रदेश लखेरा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लाक्षकार बालकृष्ण सोलंकी, लखेरा समाज मंदसौर के प्रवक्ता दिलीप लखेरा, विश्व हिंदू परिषद से जुड़े शैलेंद्र जोशी डिकेन्, रामपुरा के लखेरा कमल सोलंकी, शैलेंद्र केथुनिया शिव लखेरा नवयुवक मंडल के किशोर बागड़ी, जोधपुरा ओदिच्य ब्राह्मण समाज के एडवोकेट दिलीप शर्मा वाल्मीकि समाज के अजय डगले, आदि ने धरना प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के नाम का दुरुपयोग पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि इसी प्रकार भूमि जिहाद भी चला कर सरकारी व निजि जमीनों पर अतिक्रमण किया जा रहा है इस पर भी अंकुश लगाने की मांग की गई। सभी ने चेतावनी दी की मामले में ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं होती है तो समाज द्वारा राष्ट्रीय स्तर उग्र प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन की प्रतिलिपि क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता व विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार को भी अवलोकन के लिए प्रेषित की गई। धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपते समय लखेरा समाज ट्रस्ट नीमच के अध्यक्ष रतन लखेरा, किशोर चौहान, शैलेंद्र लखेरा, युवा वर्ग के प्रहलाद लखेरा,हरिप्रसाद लखेरा, अशोक लखेरा मनासा, कैलाश सोलंकी, युवा उपाध्यक्ष प्रहलाद लखेरा पिपलिया मंडी, महेश चौहान, किशोर बागड़ी, प्रकाश परिहार नीमच, माधव बागड़ी, दिलीप लखेरा मंदसौर, दीपक सोलंकी नारायणगढ़, नरेंद्र लखेरा, मुकेश लखेरा, दीपक लखेरा, रोहित लखेरा छोटी सादड़ी, बालकिशन नैनवाया, मधुर सोलंकी, दिनेश सोलंकी, महिला शक्ति तृप्ति लखेरा, रंजीता लखेरा, गोपाल भाटी, शंभू लाल चौहान, कैलाश चंद्र लखेरा, ओम प्रकाश लखेरा, मुकेश लखेरा, गोपाल गहलोत, ओमप्रकाश केथुनिया, विनोद लखेरा, चिराग लखेरा, कपिल हाटडिया, शिव केथुनिया, अंकित बागड़ी, रामनिवास केथुनिया, दिनेश केथुनिया, राधेश्याम केथुनिया, अनिल केथुनिया, गोपाल भाटी, नवीन गहलोत, व चित्तौड़गढ़ मंदसौर नीमच प्रतापगढ़ छोटी सादड़ी रामपुरा, पिपलिया मंडी, मनासा आदि क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में समाज जनों ने भाग लिया।

Top