logo

लावारिस गायों को गौशालाओ मे भेजा जाएं - कलेक्टर !

उमरिया जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में निर्देश दिए है कि शहरी एवं ग्रामीण निकाय लावारिस गायों को गौशालाओ में भेजना सुनिश्चित करें। इस कार्य के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं नोडल अधिकारी रहेंगे । उनका दायित्व होगा कि क्षेत्रीय अमले के माध्यम से इस कार्य की मानीटरिंग कराएं तथा स्थानीय निकायों का सहयोग लेकर लावारिस गायों को गौशालाओ में भेजें। आपने कहा कि वर्षा काल में पालतू पशुओ में संक्रमण बढ जाता है, इससे बचने के लिए जिले भर में पालतू पशुओ के टीकाकरण का अभियान चलाया जाए। साथ ही खुरपका, मुहपका आदि जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है। जनपद स्तर पर एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये जाए। जैसे ही बीमारियो के संक्रमण की जानकारी मिलती है, विशेष दल भेजकर शत प्रतिशत पालतू पशुओ का टीकाकरण कराया जाए। इसके साथ ही सभी पशु औषधालयों तथा गौ सेवकों को आवश्यक दवाएं भी उपलब्धी कराएं । बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम पाली टी आर नाग, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।

Top