logo

ग्राम पंचायत पठारी में युवा टीम उमरिया ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया आयोजन, शिविर में 15 यूनिट रक्त का किया संग्रह !

उमरिया-किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है। ब्लड डोनेट करके लोगों की मदद की जा सकती है। दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय उमरिया ब्लड बैंक अधिकारी डॉ मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर ग्राम पंचायत पठारी नौरोजाबाद में ग्राम पंचायत सरपंच के सहयोग से युवा टीम उमरिया द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि युवा टीम हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। लोगों की हर छोटी बड़ी परेशानी में यह टीम साथ खड़ी नजर आती है। लोगों को जागरूक करने से लेकर शिक्षा तक की आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास कर रही है। शिविर में ग्रामपंचायत पठारी ग्रामीण युवाओं एवं युवा टीम उमरिया के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।16 यूनिट रक्तदान किया गया जबकि 5 रक्तदाता कम बजन एवं कम हिमोग्लोबिन के कारण रक्तदान के लिए अनफिट किए गए।सरपंच गोविंद गौतम ने कहा कि रक्तदान शिविर की तैयारी पूर्व में ही की गई थी जिसमें गांव के विभिन्न लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया था।रक्तवीर हिमांशु तिवारी ने रक्तदान को महादान बताया। कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान बच सकती है। रक्तदान कैंसर पीड़ित मरीजों, रक्तस्त्राव विकार, एनीमिया और दूसरी खून की कमी से जुड़ी बीमारियों के इलाज में मदद करता है। इससे कैंसर का खतरा कम होता है। रक्तदान शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग से लैब टेक्नीशियन विनीत साहू,सुरेश केवट,सरपंच गोविंद गौतम(बंटा महाराज), रक्तवीर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,शिखा बर्मन, राहुल सिंह,ग्रामीण रक्तदाता गंगाराम चौधरी, लवलेश कोल,ओमप्रकाश कोल,मुकेश सिंह,प्रिंश पांडेय,श्रवण सिंह,ओम लाल बैगा,धीरज बर्मन,विकाश कोल,इशाक मोहम्मद, शिवम कोल,रविशंकर साहू,आकाश कोल,बसन्तु सिंह,राकेश चौधरी सहित अन्य ग्रामीण युवा उपस्थित रहे।

Top