logo

नगर में नशे की रोकथाम को लेकर स्थानी पुलिस के द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया गया !

आज दिनांक 27 जून को पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी पाली एस सी बोहित जी के कुशल मार्गदर्शन पर नगर नौरोजाबाद के हृदय स्थल पीपल चौक एवं पांच नंबर चौराहा में स्थानी पुलिस के द्वारा नगर में हो रहे नशे में बढ़ोतरी को लेकर विशेष अभियान के रूप में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया जिसमें स्थानीय पुलिस के द्वारा नगर के युवाओं को नशा ना करने की शपथ दिलाई गई और नशा करने से शारीरिक एवं स्वास्थ्य की क्या क्षति होती है इसके बारे में भी अवगत कराया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनीष सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष नईम बेग, वार्ड नंबर 13 पार्षद शैलू सिंह, झाला नरेश पटेल, उप निरीक्षक रसिया साकेत, प्रधान आरक्षक राजेश दुबे, प्रधान आरक्षक मोहम्मद आसिम, प्रधान आरक्षक अंजनी तिवारी, आरक्षक देवेंद्र ठाकुर, आरक्षक बृजेश यादव, नगर के युवा एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

Top