सिंगोली:- शुक्रवार सुबह तिलस्वा रोड़ स्थित विधुत ग्रीड़ के पास एक वानर बेसुध नीचे गिरा हुआ अस्वस्थ नजर आने पर। आसपास के रहवासियों एवं जीव दया प्रेमियों ने फारेस्ट विभाग भुपेन्द्र बैरागी को सूचना दी जिस पर तत्परता से संज्ञान लेते हुए पशु चिकित्सालय सिंगोली के डॉक्टर पवन रावत, एवं श्रीराम धाकड़ को साथ लेकर स्वयं फारेस्ट विभाग से भुपेन्द्र बैरागी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर वानर का आवश्यक उपचार किया। व घायल वानर को वन विभाग चौकी लेकर आये जहाँ पशु चिकित्सक ने दो ड्रीप वानर को चढा़ई व आवश्यक ट्रीटमेंट किया