मरिया 27 जून - मुख्यवमंत्री सीखो कमाओ योजना बेरोजगार युवक युवतियों के लिए मील का पत्थीर साबित हो रही है । योजना के तहत युवक, युवतियों को प्रशिक्षण के साथ साथ काम भी उपलब्ध कराया जाता है म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत टाटा मोटर्स साणंद अंतर्गत टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स अहमदाबाद में प्रशिक्षण हेतु जिले से 32 युवक युवतियां विशेष वाहन से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए , जिसमें रेवती बैगा भी शामिल है । उन्होसने बताया कि वे 12 कक्षा तक पढी है । उनके पिता का नाम छोटे लाल बैगा है, उनके पिता मजदूरी करते है । उनका चयन मुख्यामंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत टाटा मोटर्स साणंद अंतर्गत टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स अहमदाबाद के लिए हुआ है । जहां उन्हें काम के साथ साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा इसके साथ ही माह में 12 हजार रूपये मानदेय दिया जाएगा तथा 26 दिन की प्रतिदिन की उपस्थिति पर 2500 रूपये बोनस दिया जाएगा। योजना के तहत लाभ मिलने पर रेवती ने प्रदेश के मुख्ययमंत्री डा मोहन यादव, म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन उमरिया को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।