logo

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 20 जून 2024 से दिनांक 26 जून 2024 तक प्रत्येक दिवस चलाये गये अभियान नशामुक्ति जनजागृति सप्ताह के अंतर्गत उमरिया पुलिस द्वारा थाना / चौकी क्षेत्रांतर्गत आमजन में नशे के दुष्परिणाम के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवम समस्त प्रकार के नशे से दूर रहने हेतु समझाइश देने के साथ साथ शपथ भी दिलवाई गई !

वर्तमान मे लोगों में नशे की बढती प्रवृत्ति को कम करने एवं नशे के कारण होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में दिनांक 20.06.24 से 26.06.24 तक उमरिया पुलिस द्वारा प्रतिदिन नशामुक्ति जनजागृति सप्ताह के अंतर्गत समस्त थाना / चौकी क्षेत्रान्तर्गत समाज में नशे के विरूद्ध आमजन में जागरूकता लाने एवं नशामुक्त भारत बनाने एवं अवैध मादक पदार्थो के व्यवसाय पर प्रभावी नियंत्रण व जनजागृति हेतु पुलिस नें जन प्रतिनिधि एवं युवा टीम सदस्यो के साथ मिलकर, जनसंवाद, नुक्कड़ नाटक आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर किया लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया । सार्वजनिक स्थानो, संस्थानों में कार्य कर रहे लोगो के बीच कार्यक्रम आयोजित कर कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी को नशामुक्ति हेतु शपथ भी दिलवाई गई, समाज नशे के इस दलदल में न फंसे इसी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।

Top