आज नीमच जिले में एक लाख से अधिक लोगों के ब्लड ग्रुप की नि:शुल्क जांच के लिए सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में विभिन्न स्थानों पर ब्लड ग्रुप जांच शिविर आयोजित किए जा रहे है।इसी कड़ी मे रतनगढ मे भी तीन स्थानो माली समाज धर्मशाला छावनिया चौक, रविंद्र वाचनालय सब्जी मंडी परिसर एवं माहेश्वरी समाज भवन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास मे रक्त परीक्षण शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान रतनगढ मे तीनो रक्त परिक्षण केन्द्रों पर सुबह से रक्त परिक्षण कराने के लिए महिला पुरुषों एवं युवक युवतियों की भारी भीड़ उमड़ रही है।दोपहर मे कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद ने रविन्द्र वाचनालय परिसर रतनगढ मे चल रहे रक्त परिक्षण केन्द्र का निरिक्षण किया।इस दौरान रक्त परिक्षण के लिए लग रही लम्बी कतारो को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सब्जी विक्रेताओं, व्यापारियों,वरिष्ठ नागरिकों सहित आमजन से चर्चा करते हुए सभी से रक्त परिक्षण कराकर अपना कार्ड बनवाने का आग्रह किया।इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने रक्त परिक्षण कार्य मे सुबह से लगे नगर परिषद, आंगनवाड़ी सहित सभी विभागों के कर्मचारियों की मुक्त कंठ से सराहना की। इस दौरान कलेक्टर श्री जैन ने नीमच जिले की आम जनता को दिए अपने संदेश मे बताया कि अभी तक जिन्होंने भी रक्त परीक्षण करवा कर अपना कार्ड नहीं बनवाया है। तुरंत अपने नजदीकी रक्त परिक्षण केन्द्रों पर पहुंचकर रक्त परीक्षण करवा कर अपना कार्ड बनवाएं। इस दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदडा, पार्षद मनोहर सोनी, प्रहलाद सोनी उस्ताद, ब्लॉक मेडिकल आफिसर राजेश मीणा, नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी, इंजीनियर दिपक मुवैल, डॉक्टर फिरोज कत्थाट, पटवारी नरेश सागर, आंगन वाड़ी सुपर वाईजर सीमा सोलंकी, नगर परिषद कर्मचारी राजेश पटवा,भरत भाटी, निर्मल व्यास आदि भी मौजूद रहे।