नीमच। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया कि 28 जून 2024 को नीमच में शा. बा. उ. मा. क्रमांक.2 में प्रात 8 बजे से नि-शुल्क मेगा ब्लड ग्रुप जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 5 हजार से अधिक शहरवासियों के ब्लड ग्रुप की नि. शुल्क जांच करए उन्हें ब्लड ग्रुप जांच का कार्ड प्रदान किया। इस शिविर में विभिन्न वार्डो से ब्लड ग्रुप की जांच करवाने के लिए आने एवं जांच उपरांत वापस जाने हेतु वाहनों की व्यवस्था की गई है। आमजन ब्लड ग्रुप की जांच के लिए इस वाहन सुविधा का उपयोग कर सकते है। इस शिविर में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी हर सम्भव सहयोग किया और अधिकाधिक नागरिकों की ब्लड ग्रुप जांच करवाने का सहयोग किया। इसी कडी में जीरन में ब्लड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ जिसमें सुबह 10. 00 बजे से लगाकर शाम को 6 बजे तक लोगो ने अपना ब्लड गु्रप चैक करवाया, जीरन सामुदायिक भवन चीता खेड़ा दरवाजे ब्लड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सुबह से शुरू रक्त प्रशिक्षण केंद्र में रक्त प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जिसमें नगर पंचायत अधिकारी सीएमओ नंदलाल जी प्रजापत वह अन्य स्टाफ अधिकारी मौजूद थे जिसके चलते शाम होते होते भीड़ अधिक होने लगी जो शाम 7. 00 बजे से भी ज्यादा समय तक ब्लड ग्रुप टेस्टिंग के लिए मौजूद रहे जिसमें कलेक्टर महादेव द्वारा 500 का टारगेट दिया गया था वह भी पूरा नहीं हुआ और 380 कैसे आसपास ही रह गया।