logo

विधायक बांधवगढ ने ग्राम धवईझर में किसानो को कोदो, कुटकी के बीज वितरित किए।

उमरिया 29 जून - विधायक बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह ने ग्राम धवईझर में बैगा कृषको को चार-चार किलो कोदो एवं 10 बैगा कृषको को कुटकी बीज का वितरित किया। विधायक ने कहा कि यह उन्नत बीज है तथा इस बीज को सम्हालकर रखना है तथा अगले साल भी बीज बनाकर रखना है तथा अपने उपयोग हेतु अन्य कृषको से बदले में उन्नत बीज देकर उपयोग करने हेतु कोदो प्राप्त करना है। उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया ने बताया कि श्री अन्न प्रोत्साहन देने हेतु महासंघ का गठन किया गया है जिसका नाम श्री अन्न प्रोत्साहन कृषक उत्पादन संगठन है। महासंघ इस वर्ष एफ०पी०ओ० के माध्यम से कोदो एवं कुटकी का क्रय करेगा। इस हेतु किसानो को इस वर्ष 20 रूपये प्रति किलो की दर से कोदो और 30 रूपये प्रति किलो की दर से कुटकी का भुगतान एफ०पी०ओ० द्वारा किया जायेगा। राज्य शासन स्तर से ऐसे किसानो को 10 रूपये प्रति किलो की दर से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि डी०बी०टी० के माध्यम से भुगतान करेंगे।

Top