logo

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष देवीलाल जी पाटीदार डिकैन का जन्मदिवस हर्षोउल्लास व उमंग के साथ गरिमामय वातावरण मे मनाया गया।

पाटीदार समाज नीमच के पूर्व जिलाध्यक्ष व डिकैन नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी देवीलाल जी पाटीदार मुच्छारा का जन्म दिवस हर्षोउल्लास व उमंग के साथ गरिमा मय वातावरण मे भाजपा नगर अध्यक्ष संदिप सोनी (पिंटू) के संस्थान पर मनाया गया। एवं ईश्वर से श्री मुच्छारा के स्वस्थ व दिर्घायु जीवन की मंगल कामना की।इस अवसर पर सर्वप्रथम भाजपा नगर अध्यक्ष संदिप सोनी पिंटू के द्वारा श्री मुच्छारा को कुमकुम तिलक पुष्प माला एवं पगड़ी के साथ ही भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया।उसके पश्चात वहां उपस्थित जगदीश सुपर, बगदीराम चौपड़ पार्षद, शिवनारायण मुच्छारा पूर्व पार्षद, सत्यनारायण पाटीदार दरबार, कैलाश राठौर,भगवत सिंह बापू साहब, सत्यनारायण मुच्छारा बापू, अजय पिंटू सोडानी,दिनेश गोयल, दिनेश बैरागी, सत्यनारायण खोखावत, धिरज पाटीदार, शंकर लाल काका, मदनलाल चेतना आदि के द्वारा श्री देविलाल जी मुच्छारा को पुष्प माला पहनाकर जन्म दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी।इस दौरान सभी शुभचिंतकों, स्नेहीजनों व ईष्ट मित्रो की उपस्थिति में श्री मुच्छारा ने मिल्क केक काटा।एवं सभी शुभ चिंतको व स्नेही जनो को मिठाई खिलाकर धन्यवाद अर्पित किया।

Top