समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज के सांसद श्री अखिलेश यादव जी का जन्मदिन पीडीए पेड़ लगाओ पखवाड़ा के रूप में मनाए जाने के क्रम में आज जिलाध्यक्ष श्री शिव शंकर सिंह यादव एवम पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल की अगुवाई में पार्टी संगठन के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव मो.गुलाब खान ,महासचिव सत्यनारायण पटेल,युवा सपा नेता सूरज पटेल कोषाध्यक्ष राजा यादव,शीलू यादव,मनोज राजपूत प्रधान सुदीनपुर,पूर्व प्रधान गया प्रसाद यादव ,बूथ अध्यक्ष राजा बाबू यादव ने सुदिनपुर,रौली,एवम पतौढा के तालाब में नीम ,पीपल, और बरगद के पौधे लगाए गए वहीं जिलाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि वे कार्यक्रम सतत रूप से एक सप्ताह तक गांव गांव चलाया जाएगा जिसमे गांव के प्रधान जी एवम पार्टी के बूथ अध्यक्ष का सहयोग लेकर पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी दी जा रही है ताकि जो पौधे लगाए जा रहे हैं वो जीवित रह सकें ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा ,और पर्यावरण संतुलन बना रहे।