logo

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर युवाओं ने लोगों को बांटे कपड़े के थैले, बताया प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम।

उमरिया 3 जुलाई- अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को इकट्ठा कर कपड़े का थैला वितरण किया एवं पॉलीथिन व प्लास्टिक का दुष्परिणाम बताया व उपस्थित लोगों को प्लास्टिक के थैले व पॉलीथिन उपयोग न करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि हर साल 3 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया जाता है। इस दिन का खास उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण और प्राकृतिक पर्यावरण पर इसके हानिकारक प्रभाव को रोकना है। क्योंकि प्लास्टिक पर्यावरण को ज्यादा नुकसान पहुंचाती है और 1 प्लास्टिक बैग को नष्ट होने में 100 से 500 साल का वक्त लगता हैं।पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने व प्रदूषण से बचाने के लिए प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने की समझाइश भी दी।प्लास्टिक का उपयोग बंद कर सभी को कपड़े की बनी थैलियों का उपयोग करना चाहिए, जिससे पर्यावरण की सुरक्षित रहेगा व स्वास्थ्य की रक्षा भी होती रहेगी।इसके साथ ही सभी सदस्यों ने पूरे वर्ष कपड़े से बने बैग का उपयोग करने व अन्य लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक वायु व पर्यावरण के लिए घातक है। इसके प्रयोग को रोकने के लिए जागरूक होने के साथ ही प्लास्टिक का उपयोग न करें। आत्मनिर्भरता के साथ घर से ही सामान लेने कपड़े की थैली, कागज की थैली, बेग लेकर निकलें। स्वयं की पहल अन्य भी अपनाएं, यह हमारा प्रयास हो। युवाओं ने आमजनों को प्लास्टिक बैग का उपयोग न करने की शपथ दिलाई।इस दौरान हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,काजल मालवी,शिखा बर्मन,नैनी मालवी एवं सभी उपस्थित रहे।

Top