सिंगोली ! नीमच की लाल माटी पर आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय सम्मेलन मे देश के जाने माने पत्रकारो के नीमच पहुंचने की जानकारी मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21 जुलाई रविवार को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रांतीय सम्मेलन नीमच के टाउनहाल मे आयोजित है। आयोजन संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ जी भदौरिया की अध्यक्षता मे होगा और आयोजन मे अनेक राजनेता एवं वरिष्ठ पत्रकार शिरकत करेगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया की नीमच की लाल माटी पर 30 वर्ष बाद संगठन का प्रदेश सम्मेलन आयोजित हो रहा है इससे जिलेभर के पत्रकारो मे जबरदस्त उत्साह है। जैन ने बताया की कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथी मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी तौमर उप मुख्यमंत्री जगदीश जी देवड़ा मंत्री चेतन जी कश्यप सासंद सुधीर जी गुप्ता राज्यसभा सासंद बंशीलाल जी गुर्जर विधायक नीमच दिलीप सिंह जी परिहार जावद विधायक ओमप्रकाश जी सखलेचा मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव जी मारू नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति जी चौपड़ा सहित देश के ख्यातनाम पत्रकार 4Pm न्यूज नेटवर्क के संपादक संजय जी शर्मा लखनऊ 4Pm मध्यप्रदेश के संपादक संजीव जी श्रीवास्तव एंकर दीपाली शर्मा उपस्थित रहेगे।