logo

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह, स्कूटी वितरण व नगर सम्मेलन कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे

श्रावण लुकड़/ जालोर .राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग 9 जुलाई, मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह, दिव्यांगजनां को स्कूटी वितरण कार्यक्रम व नगर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान उनके साथ सांसद लुम्बाराम चौधरी भी उपस्थित रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग 9 जुलाई, मंगलवार को प्रातः 10 बजे राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे। वे दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस जालोर में विधायक कोष से दिव्यांगजनों को वर्ष 2023-24 में स्वीकृत 17 स्कूटियों का वितरण करेंगे तथा दोपहर 1 बजे कॉलेज चौराहा जालोर पर आयोजित नगर सम्मेलन (खुला मंच) में सम्मिलित होंगे।

Top