जावद नगर के सबसे व्यस्त रूट यात्री प्रतीक्षालय सुलभ कंपलेक्स से होते हुए वार्ड नंबर 3 में जाते हैं उस पुलिया पर रात को रहता है अंधेरा जिससे आए दिन रात के अंधेरे में ठोकर खाते हुए लोग निकालते हैं इसी रूट से करीब वार्ड नंबर 1,2,3, के वासी हमेशा निकलते आते जाते रहते हैं कई लोगों ने हमारे प्रतिनिधि को बताया की रात को अंधेरा छाया रहता है जिससे कई प्रकार की दुर्घटनाएं घटना ओ का अंदेशा रहता है महिला के अकेला आना-जाना पसंद नहीं करती हैं मजबूरी है कोई बस से उतर के आता है तो उसे अंधेरे रोड पर कुछ भी घटना घट सकती है जिसके जिम्मेदार कोई नहीं है प्रतीक्षा लय के आसपास छोटी-मोटी दुकान वालों ने हमें बताएं कोई सुनने वाला नहीं है यह एक सुलभ शौचालय की लाइट भी बंद रहती है जिसके लाइट भी आए दिन बंद रहती है नहीं नगर पालिका इस पर ध्यान दे रही है नहीं हमारे वार्ड के तीन नंबर एक नंबर दो नंबर के पार्षद इसी रोड पर निकलते हैं आते जाते रहते हैं वे लोग अपनी मोटर साइकिल दो पहिया से आते जाते हैं उन्हें अंधेरे से कोई फर्क नहीं पड़ता है जनता के दुख दर्द के लिए कोई लिख़ने वालानही अपने आप को खबरों के बादशाह कहते हैं वह लोग भी यहां सुला भ घर का उपयोग करने आते हैं रात के अंधेरे में भी आते हैं दिन के उजाले में भी आते हैं पर इनको जनता के हित से जनता के अंधेरा उजाले से कोई लेना देना नहीं इनको जो भी लेना देना है नगरपालिका से इस लिए हमारी खबर कोई लिखता नहीं अब इस कुंभकरण नींद से नगर पालिका को कौन जगे जगl ए जनता जाए तो कहां जाए अपना दुखड़ा किसको सुनाएं दो-तीन बार वृद्ध महिला पुरुष गिर चुके हैं उनको गिरने के बाद उठाने में मदद करने वाले राह गिरोने ने हमारे प्रतिनिधि को बताया ऐसा लगता है हम लोग शहर में नहीं जंगल में रह रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं है भगवान भरोसे नगर की जनता