शहडोल संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय संसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के प्रयास से इंदवार सिंचाई परियोजना की स्वीकृति प्रदान की गई है यह राशि 356.38 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है सिंचाई का क्षेत्र 20000 हेक्टेयर क्षेत्र की मंजूरी प्रदान की गई किसानो के समृद्धि के लिए लगातार देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुखिया संकल्पित रहते हैं इंदवार सिंचाई परियोजना की स्वीकृत होने पर सिंचाई के रकवे बढ़ाने की एवं किसानों की आय दुगुनी कैसे हो लगातार प्रयत्नशील रहते हैं वहीं इंदवार की जनता ने सिंचाई परियोजना की स्वीकृति प्रदान होने पर शहडोल सांसदी य क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह का किसानों ने आभार प्रकट किया है निश्चित किसानों के लिए यह परियोजना वरदान साबित होगी जिससे किसानो की दिशा एवं दशा दोनों बदलेगी और किसान समृद्धिसाली होंगा।