logo

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर :गांव अकमनिहा में आयोजित रक्तदान शिविर में 07 युवाओं ने किया रक्तदान दिया जीवनदान का संदेश !

उमरिया- रक्तदान जीवन दान के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय उमरिया के ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा विकासखंड करकेली ग्राम पंचायत उचेहरा के गाँव अकमानिहा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में ग्रामीण युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में साथ यूनिट रक्त संग्रह किया गया।ब्लड बैंक अधिकारी डा. मुकुल तिवारी ने कहा कि युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए, जिससे अन्य लोगों का भला हो सके तथा यह सबका कर्तव्य है कि युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें। लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है। शिविर में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए रक्तवीर हिमांशु तिवारी ने कहा कि इलाज की सुविधा होने के बाद भी कई बार लोगों के जीवन की डोर सिर्फ इसलिए टूट जाती है कि उन्हें समय पर खून नहीं मिलता। आज भी लोग गलत धारणाओं के कारण रक्तदान करने में हिचकते हैं, जबकि रक्तदान करने से रक्तदाता को कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। ऐसे में रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता होनी अत्यंत आवश्यक है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा रक्तदान के लिए आगे आए और जरूरतमंदों को रक्त मिल सके। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति देखने में आती है, जिसमें खासतौर पर गर्भवती महिलाएं शामिल होती है, जिनके अंदर रक्त की भारी कमी पाई जाती है तथा डिलीवरी के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में एक-एक रक्तदाता महत्वपूर्ण हो जाता है। रक्तदान शिविर के दौरान लैब टेक्नीशियन विनीत साहू,ज्ञानेंद्र महोबिया, सुरेश केवट,रक्तवीर हिमांशु तिवारी, रक्तवीर खुशी सेन, राहुल सिंह, रक्तदाता मंगलेश्वर सिंह, अजय सिंह ,शैलेंद्र सिंह ,महेश सिंह ,राजेश सिंह, सुनील सिंह व सभी उपस्थित रहे।सभी रक्तदाताओं को जिला चिकित्सालय उमरिया की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Top