logo

10 दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण जन, विद्युत सब स्टेशन पहुंचकर सोपे ज्ञापन

उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवर 29 के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 7 वार्ड तक आज 10 दिनों से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं इस संबंध में बताया गया कि बरसों पुराना लगा विद्युत केवल तार जो जलकर खराब हो गया है जिसके वजह से पूरा गांव अंधेरे में है इस विषय को लेकर ग्रामीण जनों ने 181 में भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन 15 दिन भी जाने के बावजूद भी किसी प्रकार की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ एक नंबर से लेकर 7 नंबर वार्ड के ग्रामवासी एकत्रित होकर आज करकेली विद्युत सब स्टेशन पहुंचकर विद्युत कनिष्ठ यंत्री देवानंद बुनकर को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं से रू-ब-रू कराया ज्ञापन के दौरान 10 दिनों से विद्युत सप्लाई बंद होने से रातों में अंधेरा छाया रहता विद्यार्थी विद्या अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं वहीं रात के समय जहरीले जीव जंतु का भय बना रहता है लोगों को बेहद परेशानियों से जूझते हुए समस्या बनी हुई है ज्ञापन के माध्यम से यह बताया कि अगर विद्युत सप्लाई प्रारंभ नहीं हुआ तो ग्रामीण जन विद्युत कार्यालय करकेली सब स्टेशन में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे जिसमें करकेली कनिष्ठ यंत्री ने ज्ञापन के माध्यम समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कहीं ना कहीं से विद्युत केबलउपलब्ध कराने और विद्युत सप्लाई चालू करने का आश्वसन दिया गया जिससे स्थानीय ग्रामीण जनों को किसी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े इस अवसर पर सरपंच शोभा बैगा,मदनलाल बर्मन, धर्मपाल सिंह ,भोला सिंह, गुलबदन सिंह, रामप्रसाद,अनुज कुमार सोनी ,मायाबाई, नान बाई आदि लोक ज्ञापन के दौरान रहे उपस्थित।

Top