उमरिया जिले अमरपुर मंडल प्रवास पर शहडोल सांसदीय क्षेत्र की सांसद हिंमार्दी सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दिलीप पांडे रहे ग्राम चितराव ,झाल, इंदवार, चिल्हारी में पहुंचकर कार्यकताओं से मुलाकात की कार्यकर्ता सांसद महोदया एवं जिला अध्यक्ष का पलक पवकी बिछाकर स्वागत किए चितराव हरदी एवं इंदवार का भारी जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपने पुनः तीसरी बार मोदी सरकार एवं मुझ पर फिर से भरोसा जताया है और भारी प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कराई है मै आप सभी मतदाता बंधुओं एवं कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद करती आपको भरोसा दिलाती हू विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे माननीय प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुखिया डां मोहन यादव जी के नेतृत्व पर मध्यप्रदेश विकास के नए आयाम गढ रहा चाहे किसान को सम्मान निधि या गरीबों को पक्का घर देने का काम कोई किया है तो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाए चला कर हर पात्र व्यक्ति को पहुंचाने का काम किया है तो देश के प्रधान सेवक अभी हाल ही में इंदवार एवं इंदवार क्षेत्र के किसानों को बड़ी सौगात प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व पर सिंचाई परियोजना की मंजूरी मिली है लागत राशि 356.38करोड रूपए की मंजूरी किसानों के कल्याण के लिए मिली इसके लगभग 25 से ज्यादा गांवों के किसानो को सौगात मिली है सिंचाई परियोजना मिलने से किसान अब और शाक्तिशाली होगे और कृषि का रकवा भी बढ़ेगा, वही भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दिलीप पांडे जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए सभी का आभार प्रकट किया उपस्थित वही लौटते समय चिल्हारी के कार्यकताओं से मिलकर चाय पर चर्चा की सैकड़ों संख्या पर पहुचकर सांसद हिमाद्री सिंह जी एवं लाडले जिला अध्यक्ष श्री दिलीप पांडे जी का स्वागत किए उपस्थित रहे सुरेन्द्र गौतम उदय भान द्विवेदी बृजेश उपाध्याय अनिल द्विवेदी रामाकांत तिवारी राजर्षि मिश्रा विकास श्रीवास्तव नागेन्द्र मिश्रा कुलदीप गुप्ता कृष्णा चतुर्वेदी सहित ग्रामीण क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।