सिंगोली:- आओ मिलकर वृक्ष लगाए पर्यावरण का कर्ज़ चुकाएं पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए शासकीय पशु चिकित्सालय सिंगोली में जिला कलेक्टर महोदय के आदेश के अनुसार विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण 15 जुलाई सोमवार को परिसर में किया गया।अलग -अलग गढ्ढे बनाकर मिट्टी डालकर पौधों को रोपित कर उनको मजबूत किया गया एवं क्यारी बना जल के लिए समुचित व्यवस्था की गई। पशु चिकित्सक पवन रावत,ग्रामसेवक जीवन सोलंकी एवं समाजिक कार्यकर्ता महेंद्र सिंह राठौड़ ने मिलकर दो दो पौधे रोपित कर उनकी सुरक्षा कर बड़ा करके प्रकृति का कर्ज चुकाने का संकल्प किया।इस अवसर पर पशु चिकित्सक पवन रावत ने बताया की प्रकृति को हरा भरा और सुंदर बनाकर ही हम उसका कर्ज चुका सकते हैं इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना चाहिए| अतः इस एक छोटी सी पहल के द्वारा हम पूरे देश समाज को जोड़कर आने वाली पीढ़ी के लिए एक सुंदर सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण बना सकते हैं।