सिंगोली :- मध्यप्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सखलेचा मंगलवार को समाजसेवी वयोवृद्ध भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व सरपंच रूपचन्द्र जैन के घर पहुंचे और उनका हालचाल जाना। विगत जून माह से अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनका इलाज जारी है । श्री जैन समूचे क्षेत्र में समाजसेवी के नाम से प्रख्यात है ।उनकी देखरेख में झांतला में प्रतिवर्ष गोमाबाई नेत्रालय द्वारा हजारों मरीजो का निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित कराने में श्री जैन की मुख्य भूमिका रहती वही वर्तमान में कछाला स्थित नारायण गौशाला में उनकी सेवा सराहनीय है वयोवृद्ध समाजसेवी श्री जैन के स्वस्थ्य होने की दुआ पूरे क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है । परिवार ने किया विधायक सखलेचा का स्वागत विधायक सखलेचा मंगलवार दोपहर वयोवृद्ध भाजपा नेता के घर पहुचे। जंहा परिजनों ने विधायक सखलेचा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान विधायक सखलेचा ने श्री जैन की सेहत के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वयोवृद्ध भाजपा नेता रूपचन्द्र जैन ने विधायक सखलेचा द्वारा किये गए विकास कार्यो की काफी सराहना करते हुए बोल रहे थे की हमे गर्व है कि जावद विधानसभा क्षेत्र का सबसे ज्यादा प्रतिनिधत्व सखलेचा परिवार का रहा और वर्तमान कर रहा है व भविष्य में भी करता रहेगा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सखलेचा का ग्राम झांतला ह्रदय स्थल रहा। झांतला प्रदेश की राजनीतिक का केंद्र बिंदु माना जाता है तभी तो विधानसभा चुनाव का शंखनाद ग्राम झांतला से किया जाता है । स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सखलेचा द्वारा नया पुराना बांध क्षेत्रवासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात मानी जाती है । क्षेत्र की जनता आज भी झांतला नये बस स्टैंड स्थित उनकी प्रतिमा के आगे झुकर नमन करती है ।----------------------------------- विधायक सखलेचा बोले हैप्पी बर्थडे टू यू विशाल भय्या झांतला प्रवास के दौरान विधायक सखलेचा ने अपने पिता श्री स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सखलेचा के करीबी नेता स्वर्गीय नाथूलाल जी जैन के निवास पर पहुचकर उनके पोत्र व भाजपा युवा मोर्चा मंडल के महामंत्री विशाल जैन के जन्म दिवस की बधाई व शुभकामना देते हुए बोले हेप्पी बर्थडे टू यू विशाल भय्या,, विधायक सखलेचा युवा भाजपा नेता के घर पर करीब एक घण्टे उनकी खुशियों में शामिल होकर जन्म दिवस को यादगार बना दिया युवा नेता श्री जैन के परिवार द्वारा विधायक सखलेचा का भव्य स्वागत सत्कार किया गया इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अशोक विक्रम सोनी, भाजपा जिला मंत्री सतीश व्यास, जनपद सदस्य मदनलाल धाकड़ , सिंगोली भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बाबुलाल धाकड़ , मंडल महामंत्री पारस कुमार जैन , सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार जैन पूर्व जनपद सदस्य पंकज जैन , पूर्व नगर अध्यक्ष सूरजमल जैन सहित नगर के कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में युवा नेता का जन्म दिवस मनाया गया ।