logo

सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत विद्यालय में जागरूकता अभियान का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक !

उमरिया- सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत नगर पालिका परिषद पाली के मुख्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह निर्देशन अनुसार नगर पालिका परिषद पाली व युवा टीम उमरिया के द्वारा नगर के विभिन्न विद्यालयों एवं विभिन्न वार्डों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियों व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर शपथ दिला रहे। विद्यालय एवं वार्डों में स्वच्छता वालंटियर हिमांशु तिवारी के द्वारा स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई जा रही है। नगर पालिका परिषद पाली मुख्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने नागरिकों से अपील की कि स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने घर व कार्यस्थल से ही करनी होगी। तभी शहर साफ और सुंदर बनेगा। हमारे आसपास का वातावरण साफ होने से संभावित बीमारियों से बचा जा सकता है। स्वच्छता वालंटियर हिमांशु तिवारी ने विद्यार्थियों एवं वार्ड वासियों को जागरुक करते हुए कहा कि हमे किस प्रकार अपने आसपास की साफ-सफाई रखनी है। वहीं विद्यार्थियों को सफाई न रखने पर फैलने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया। विद्यार्थियों ने भी स्वच्छता को लेकर अपने-अपने विचार रखे कि स्कूल विद्या का मंदिर है। हमे स्कूल में भी साफ-सफाई रखनी चाहिए। कोई भी कागज फर्श पर पड़ा हो तो उसे कूड़ेदान में डालना रखना चाहिए, ताकि स्कूल परिसर से स्वच्छता बनी रहे।इस दौरान विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई गई कि हम अपने घर, मुहल्ला और स्कूल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। कार्यक्रम के दौरान इंजीनियर विपिन विश्वकर्मा, स्वच्छता वालंटियर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,राहुल सिंह,संतोष महतेल,विद्यालय प्राचार्य लालबहादुर बैगा,शिक्षक विवेक तिवारी,जयन्तिका मिश्रा,पूजा पटेल,ज्योति जायसवाल,विनोद वर्मा, समस्त शिक्षक गण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Top