जयपुर / सरपंच संघ राजस्थान के आव्हान पर राजस्थान के 10 हजार से अधिक सरपंच 24 जुलाई को जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे सरपंच संघ राजस्थान बंशीधर गढ़वाल ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर राजस्थान के सरपंच विगत 1 माह से आंदोलन कर रहे हैं इस बीच मुख्यमंत्री, मंत्री व अधिकारियों के साथ कई दौर की वार्ता होने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, समझौते के तहत पहले 1100 करोड रुपए की राशि पंचायतो के खातों में दी जाने वाली थी मगर यह राशि कब आएगी इसके बारे में कोई भी अधिकारी स्पष्ट बताने को तैयार नहीं है, सरपंच संघ राजस्थान के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि 4 जुलाई को जयपुर में संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल की अध्यक्षता मे मीटिंग आयोजित की गई थी जिसमें बताया गया था कि राज्य वित्त आयोग का ग्राम पंचायत के विकास का फंड विगत 2 वर्षों से नहीं दिया गया है रोका गया फंड सन 2022-23 का 600 करोड़ एवं 2023-24 का 4142 करोड़ चालू वित्तीय वर्ष 24 -25 का 2000 करोड रुपए यह करीबन राज्य सरकार पर कुल 6142 करोड़ राज्य बकाया है इसके अलावा केंद्रीय वित्त आयोग का वित्तीय वर्ष 2023-24 का 872.86 करोड़ एवं 2024 25 का लगभग लगभग 2000 करोड रुपए बकाया है कूल लगभग 2872.86 करोड़ बताया है वही नरेगा सामग्री भुगतान करीबन 7000 करोड रुपए बकाया है इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास व खाद्य सुरक्षा का लाभ, पात्र लाभार्थियों को दिए जाने की मांग कर रहे हैं , इसी के तहत आंदोलन में एक दिन पंचायतो की सांकेतिक तालाबंदी, 10 तारीख को पंचायत समिति मुख्यालय व 12 जुलाई को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर के ज्ञापन दिया गया इसके बाद भी सरकार द्वारा सरपंचों की कोई भी मांग नहीं माने जाने पर 24 जुलाई को राजस्थान विधानसभा का घेराव किया जाएगा, आंदोलन को सफल बनाने के लिए जयपुर में 22 जुलाई सोमवार को सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल, मुख्य महामंत्री शक्ति सिंह कार्यकारी अध्यक्ष नेमीचंद मीणा, रोशन अली, मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान, संयोजक महेंद्र सिंह, जयपुर जिला अध्यक्ष मेहर सिंह धनखड़, टोंक जिला अध्यक्ष मुकेश मीणा झालावाड़ जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह गोड बूंदी जिला अध्यक्ष आनंदीलाल मीणा दौसा जिला अध्यक्ष अजय लाल मीणा सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष बाबूलाल मीणा करौली जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा, प्रवक्ता राम प्रसाद चौधरी, लालाराम कुचामन सिटी, जालौर जिला अध्यक्ष भंवर सिंह बलावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश पटेल , मुरीद खान जैसलमेर, ब्लॉक अध्यक्ष रूजदार खान सोदयाल जाटव अलवर, प्रेम सिंह चौहान जालौर, गिरिराज पूरी, शिवजी राम , देवनारायण गुर्जर टोंक राज किशोर शुक्ला बांदीकुई दोसा कालू लाल शर्मा भिया बूंदी, विमल मीणा ब्लॉक अध्यक्ष चौथ का बरवाड़ा, घमंडी लाल सहित सभी पदाधिकारी जुटे हुए हैं।