सिंगोली:-03 अगस्त 2024 शनिवार को विकासखण्ड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में सम्पन हुआ।खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया व बताया कि जिन छात्र-छात्राओं की किसी भी प्रकार के खेलकूद में रुचि है उन्हें एकेडमी में भेजने के लिये सरकार सहयोग करेगी।अंतरराष्ट्रीय स्तर की एकेडमी में भी कोई पालक अपने बच्चों को भेजना चाहते है उनके लिए भी सरकार हर प्रकार की मदद के लिये तैयार है।विधायक सखलेचा ने बताया कि 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी लेपटॉप दिया जाएगा साथ ही उन्होंने जावद विधानसभा के छात्र-छात्राओं का प्रदेश-देश में नाम रोशन करने के लिये किसी भी प्रकार के सहयोग की जरूरत हो तो सरकार पूरा सहयोग करेगी।इस दौरान विधायक ने स्वयं खिलाड़ियों का परिचय लेकर उनकी गरिमामय उपस्थिति में खेल प्रारंभ किया।प्रतियोगिता स्थल पर जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,राकेश जोशी उपस्थित रहे व इन्होंने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।विकासखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सीनियर,जूनियर,मिनी तीनों वर्ग के 9 संकुलों के 240 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें सीनियर वर्ग बालिका कबड्डी में कन्या जावद संकुल विजेता रहा व जूनियर वर्ग बालिका में कन्या स्कूल सिंगोली विजेता रहा व मिनी बालिका वर्ग में कन्या स्कूल सिंगोली विजेता रहा।बालक में सीनियर,जूनियर व मिनी वर्ग में सीएम राइज सिंगोली,थडोद व जनकपुर विजेता रहे।विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के सँयोजक शा.कन्या उ.मा.वि.सिंगोली के प्राचार्य राजेन्द्र जोशी ने मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया व आभार कुंजबिहारी कारपेंटर ने व्यक्त किया।