उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर परिषद स्थित साईं मंदिर प्रांगण में बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपुजन और और लोकार्पण किया गया, नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अथिति बाँधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा भगवान भोले नाथ एवं भगवान साईं नाथ की पूजा अर्चना कर की गई. तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम मे मुख्य नगर परिषद अधिकारी ज्योति सिंह के द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया,कार्यक्रम के दौरान बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा वार्ड क्रमांक 12 साईं मंदिर के पास चिल्ड्रन पार्क निर्माण एवं बाउंड्री वॉल, फेसिंग कार्य लगभग 51.64 लाख के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया, इसी क्रम मे अमृत 2.0अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 छपरा तालाब का जीर्णोद्धार तथा वार्ड क्रमांक 7 मे ग्रीन स्पेस डेवलपमेन्ट कार्य लगभग 79 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया, नगर परिषद के द्वारा वार्ड क्रमांक 1 के घटवईया टोला मे 26.83 लाख की लागत से माइनर ब्रिज निर्माण कराया गया था, उसका लोकार्पण भी बांधवगढ़ विधायक के द्वारा किया गया, उपरोक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बाँधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष सिंह, मंडल अध्यक्ष योगेश द्विवेदी, बाबूलाल गुप्ता, श्री प्रकाश तिवारी, संजय सोनी,झाला नरेश पटेल, नगर परिषद नौरोजाबाद के सभी वार्डो के पार्षद एवं अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।