logo

प्रतापगढ़ वाल्मीकी समाज की ऐतिहासिक जीत, शासन ने मानी वाल्मीकि समाज की मांगे।

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस व वाल्मीकि समाज संघर्ष समिति द्वारा राजस्थान में निरंतर तेरह दिन से जो सफाई कर्मचारी भर्ती को लेकर हड़ताल जारी थी उसे आज स्वायत शासन विभाग निदेशालय के सभागार में माननीय स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में वाल्मीकि समाज की वाजिब मांगो को पूर्ण करने की सहमति देते हुए हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई। अधिक जानकारी देते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तरुण दावरे द्वारा बताया गया की सफाई कर्मचारी भर्ती जिसमे 24000 से अधीक पदो पर सफाई कर्मचारी भर्ती की जानी थी जिस भर्ती पर आरक्षण प्रणाली लागू की गई थी जिसके विरोध में संपूर्ण राजस्थान में विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन करते हुए झाड़ू डाउन हड़ताल की जा रही थी जिसके समर्थन में वाल्मीकि समाज प्रतापगढ़ के साथ साथ स्थाई सफाई कर्मचारी एवं अस्थाई सफाई कर्मचारी , डिपर गाड़ियों पर कार्यरत कर्मचारी , जमादर, स्वास्थ्य निरीक्षक आदि द्वारा पूर्ण समर्थन करते हुए सामुहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया था साथ ही वाल्मीकी समाज की वाजिब मांगो को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल जी कुमावत एवं उनकी टीम द्वारा मंच पर आकर समर्थन किया था साथ ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश जी ओझा , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष लता जी शर्मा , नगर कांग्रेस उदयलाल जी अहीर , नेता प्रतिपक्ष सुशील जी गुर्जर , एवं जनपद सदस्य संजय बहादुर मीणा द्वारा अपनी अपनी टीमों के साथ में आकर समर्थन दिया गया था साथ ही सम्पूर्ण राजस्थान आमजन द्वारा हमारी मांगों को वाजिब मानते हुए राज्य सरकार से शीघ्र ही मांगे पूरी की जाने हेतु सोशल मीडिया एवं प्रिंट मिडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से मांगे पूरी की जाने हेतु प्रयास किया जा रहा था जिसके फलस्वरूप आज स्थानीय निकाय विभाग सभागार में माननीय मंत्री महोदय झाबर सिंह खर्रा की अध्यक्षता में वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधी मंडल जिसमे सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया, सफाई मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ कैलाश किशन लोहरा के साथ अन्य सात सदस्यो की टीम एवं विभागीय अधिकारीगण जिसमे निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव , अतिरिक्त निदेशक एवं आलाधिकारी की मौजूदगी में समझोता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए जिसमे सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 को निरस्त कर नए संशोधित भर्ती विज्ञप्ति जारी करने , सफाई कर्मचारी भर्ती को नियम 2012 k मूल नियमों के आधार पर करने एवं 2012 एवं 2018 के कोर्ट केस वाले कर्मचारियो को नियुक्ति प्रदान करने की सहमति बनी । अतः वाल्मीकि समाज की वाजिब मांगो को राज्य सरकार द्वारा पूरी की जाने हेतु राज्य सरकार का वाल्मीकि समाज हृदय से आभारी है साथ ही आमजन को जो तकलीफ हुई ही उसके लिए क्षमा चाहता है एवं कल से ही प्रतापगढ़ को स्वच्छ प्रतापगढ़ स्वस्थ प्रतापगढ़ की मुहिम पर कार्य करेगा । मंच पर दिलीप जी तेजस्वी, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा जिलाध्यक्ष वासु कजानी, जितेंद्र सांखला, विक्रम गोयर,रणजीत चनाल,द्वारा राज्य सरकार का आभार प्रकट किया गया हड़ताल समाप्ति की घोषणा सफाई मजदूर कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरुण दावरे द्वारा की गई। अंत में सफाई मजदूर कांग्रेस नगर अध्यक्ष जितेंद्र पंवार द्वारा सभी कर्मचारियों को कल से कार्य पर अपील की गई। मंच संचालन विकास बाहेती द्वारा किया गया धरना स्थल पर जितेंद्र पंवार,बबलू कजानी, दिलिप तेजशवी,राजू सरसवाल, आजद सरसिया, भेरू सांखला, रुस्तम रायल, मनोज कजानी, सोनू छपरी, लल्ला चौहान, पवन सांखला,विक्रम गोयर, विनोद डागर,महेंद्र डगले, लक्की सारसर, कपील रानवे,पंकज चनाल, नरेन्द्र तेजश्वी,हीरालाल, काली बाई, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सचिव ज्ञानेश्वर कजानी, पूर्व जमादार हसमुख चनाल, दीपक कजानी,पूर्व अध्यक्ष दिलीप तेजस्वी, वाल्मीकी महासभा के जिलाध्यक्ष वासु कजानी, नगर अध्यक्ष जितेन्द्र पंवार,दिनेश घावरी, गट्टू भाटी, बबलू कजानी मनोज कजानी, राजाराम टोपिया,केवल सरसिया,राजू सरसवाल, विक्रम गोयर, कालू गोशर, रणजीत चनाल, महावीर सरसिया, राकेश सरसिया, विजेंद्र कंडारे, जितेंद्र सांखला, आशीष दावरे, राजू सरसीय,अनिकेत चनाल, सोनू छपरी,सोनू सिंगोलिया, अभिषेक डागर, योगेश सरसिया,विनोद हाड़, जीतू कजानी, विक्रम बारवाशिया, रुस्तम रायल, अशोक भाटी,कमल बाहेती, योगेश दावरे, विकास चनाल, नरेन्द्र तेजश्वी, मोनू खरे, शैलेंद्र घोसर,महेश चौहान, सन्नी कजानी, पंकज चनाल, अरूण चनाल, संदीप चौहान,अविनाश सिंगोलिया,कमल भाटी,गोपाल डगले श्याम बघेला,दिनेश चनाल,आजाद सरसिया, अजय तोमर,भेरु जी,विष्णु सरसिया, अमर पेमाल,दीपक लदोदिया,विमल रॉयल,राकेश रॉयल,जीवन घारू, विनोद डागर, परवीन सोनू बोयत, आशीष तेजस्वी,सुभम तोमर, राज डागर,हरीश डिंडोर,गोविंदा ढिंडोर,,राजेंद्र रॉयल,पवन बारवाश्या, ऋतिक गोषर, कपील रनवे, आकाश सिंगोलिया,कार्तिक पियूष ढिंडोर, मयूर बाहेती, राज सुमित चावरिया, विशाल रायल, दीपक चनाल, शंकर टोपे, पन्ना लाल,कान्हा चौहान, गणेश रायल, शिवा आकाश सरश्वाल,महिला कर्मचारी किरण बाई, शिला बाई,जयकुवार बाई, दीपमाला बाई, मधु बाई, रेखा बाई, शिला संजय जी, हेमलता बाई, जय श्री बाई, राधा तेजस्वी,राखी बाई, मीना बाई, जया बाई, संगीता बाई, लक्ष्मी बाई, आरती प्रवीण जी, राखी अशोक जी, मीना रणजीत जी, तारा आशीष, सोनू बंटी जी, सपना बाई, मंगला देवी, मधु देवी, ममता बाई गोयर,बबली बाई, संजना बाई,सुशीलाबाई, प्रियंका देवी, नीतू बाई, रेखा बाई,आदि अनेक कर्मचारी व वाल्मकी समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे।

Top