logo

विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक कृपलानी ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, जल जंगल ओर जमीन के रक्षक आदिवासी भाई बहनो के साथ मनाया आदिवासी दिवस !

आदिवासी दिवस पर शुक्रवार को पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र की छोटीसादड़ी तहसील के देवाक माता चौराहे पर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व क्षेत्र के आदिवासी भाई बहिनों द्वारा ढावटा में विधायक कृपलानी सहित अतिथियों का बैंड बाजों एवं डीजे के साथ भव्य स्वागत किया गया तथा जुलूस के साथ देवाक माता चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां विधायक कृपलानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आदिवासी भाई बहनों के कारण ही आज जल, जंगल और जमीन की रक्षा हो रही है। इनके द्वारा पर्यवारण एवं संस्कृति के बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार आदिवासी समुदाय के विकास के लिए कृत संकल्पित है। भाजपा की पूर्ववर्ती सरकारों ने भी सदैव अपने आदिवासी भाई बहिनों के विकास में कमी नहीं रखी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भी क्ष्रेत्र में विकास की गंगा बहाई जाएगी। इस दौरान विधायक कृपलानी के साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, पूर्व प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, भाजपा ग्रामीण पूर्वी मंडल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रमेश गोपावत, नगर मंडल अध्यक्ष रामचंद्र माली, उपखंड अधिकारी प्रवीण मीणा, पुलिस उपाधीक्षक गोपाल हिंडोनिया, तहसीलदार संजय चरकोटा, जिला परिषद सदस्य दलपत सिंह मीणा, नाथू लाल मीणा, वरदीचंद धाकड़, मोतीलाल जणवा, विष्णु पाटीदार, सुंदर दास बैरागी आदि मौजूद रहे।

Top