भमेसर गांव की रिहायसी इलाकों में पहुंचा भारी भरकम मगरमच्छ जो रात्रि के लगभग 3:00 बजे के आसपास ग्रामीण कारूलाल जी के बाडे में कुछ हरकत दिखाई दी तो देखा तो बहुत भारी भरकम मगरमच्छ है गनीमत रही कि वहां पर कोई गाय भैंस नहीं थी नहीं तो यह भूखे भटके हुए मगरमच्छ उनको अपना शिकार बना लेता आखिर जिधर देखो जिधर मगरमच्छों का आतंक आजकल कहीं पर भी दिखाई देना मगरमच्छों का आम हो गया हैं। देखिए इस बाड़े में जहां पर गाय भैंसों का चारा भूसा पड़ा है उनके बीचो-बीच यह मगर आकर बैठ गया और ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है कब वन विभाग की टीम आएगी और मगरमच्छ को रेस्क्यू कर ले जाए क्योंकि यह रात्रि के लगभग 3:00 बजे का इस बाडे में आया और अभी तक रेस्क्यू टीम और वन विभाग की टीम ने इस और ध्यान नहीं दिया है बड़ी लापरवाही बरती जा रही है वन विभाग टीम द्वारा कई बार खबर करने के बाद भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंची समय पर और ग्रामीणों में इस बात को लेकर भी रोष हैं। शासन प्रशासन इस और ध्यान दें और रेस्क्यू टीम को लता लगे ताकि वह समय पर पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर गांधी सागर जलाशय में छोड़ जाए।