मध्य प्रदेश के कटनी जीआरपी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक अधेड़ महिला और नाबालिग युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी चोरी के शक में एक महिला और नाबालिग युवक को बेरहमी से पीट रही है. पहले वह दरवाजा बंद करती है और उसके बाद महिला पर डंडे से कई बार वॉर करती है. जब पीड़ित महिला जमीन पर गिर जाती है तो वह महिला के नाबालिग पोते को पीटना शुरू कर देती है. महिला पुलिस कर्मी दादी और पोते दोनों को बेरहमी से पीटती है. वहीं महिला और उसके पोते की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद सीएम मोहन यादव से लो सोशल मीडिया पर ही सवाल पूछ रहे हैं. मुख्यमंत्री से पूछा क्या इन दोषियों के घर पर भी बुलडोजर चलेगा ......... कटनी के GRP थाने में दलित महिला और नाबालिग के साथ जिस तरह की बर्बरता हुई, वो अब सबके सामने आ गई!.......... अब उस मामले की लीपापोती शुरू हो गई। नाबालिग लड़का यदि बदमाश था, तो उसे सजा अदालत देती, पुलिस को ये अधिकार किसने दिया? महिला का क्या दोष था, जो उसकी अमानवीय पिटाई की गई?.............. दलितों के साथ GRP की इस बर्बरता पर अब MP सरकार क्या कार्रवाई करेगी?......... क्या CM का बुलडोजर उस TI के घर पर भी चलेगा या अभी खामोश हो गया?