logo

उमरिया जिले के हर बूथ पर बनेंगे भाजपा के 500 सदस्य: दिलीप पांडे, अमरपुर मंडल युवा टोली बैठक संपन्न।

उमरिया।संगठन सदस्यता महापर्व के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला उमरिया जिले के सभी मतदान केंद्र शक्ति केंद्र ग्राम इकाई नगर इकाई सभी से आह्वान कर रही की सभी लोग भाजपा के सदस्यता अभियान में सहभागी बने lभाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे के नेतृत्व में उमरिया जिले के सभी मंडल मतदान केंद्र और शक्ति केंद्र की कार्यशाला संपन्न हो चुकी हैl आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाने के उक्त केंद्रीय कार्यक्रम के पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने अमरपुर मंडल के 100 बूथों की कार्य योजना बनाकर मंडल के 39 ग्राम पंचायत में हर पंचायत का सदस्यता अभियान का एक प्रभारी नियुक्त कियाl आज सभी पंचायत के सदस्यता अभियान प्रभारी ने बूथ अध्यक्ष और बूथ समिति के साथ मिलकर अपनी-अपनी पंचायत और गांव का लक्ष्य तय कियाl कार्यकर्ताओं में गजब की ऊर्जा और उत्साह है l युवा साथी सदस्यता महापर्व के अभियान में पूरे ऊर्जा और उत्साह से लबरेज हैंl अमरपुर मंडल के 100 युवाओं ने 100 बूथों की जिम्मेदारी संभाली है lभाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने युवा मोर्चा मंडल अमरपुर की कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अमरपुर के युवा साथियों में वह जज्बा और जुनून है जो लोकसभा चुनाव में विजय श्री के शंखनाद करने में वोट के रूप में परिणित हुआ था, वही उत्साह संगठन महापर्व में अधिकतम सदस्य बनाने के काम आएगा l आज की इस मंडल बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गौतम उदयभान द्विवेदी अनिल द्विवेदी रमाकांत तिवारी रामकरण मांझी कृष्णा चतुर्वेदी सुनील पांडे विमल शर्मा रविराज सिंह राजरिषी मिश्रा राम रईस जायसवाल एवं सैकड़ो युवा साथी उपस्थित हुएl

Top