उमरिया जिले के भारतीय जनता पार्टी के भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दिलीप पांडे मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शहडोल संभागीय सम्मेलन बांधवगढ़ में प्रांताध्यक्ष श्री सन ऑफ भदोरिया जी के मुख्य अतिथि में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर शामिल हुए जिसमें श्री पांडे पत्रकारों से रूबरू होकर कार्यक्रम में भाग लिया वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारों के सामने कई चुनौतियां है जिनका सामना करते हुए पत्रकारों को अपना पत्रकारिता धर्म निभाना होता है। नि:स्वार्थ भावना से काम करने वाले पत्रकारों को कई आरोपों से भी जूझना पड़ता है बावजूद इसके पत्रकार अपनी निस्वार्थ पत्रकारिता कायम रखता है। पत्रकारिता एक ऐसा जोखिम भरा काम है जो हर कोई नहीं कर सकता। पत्रकारों के भीतर एक जज्बा होता है, पत्रकार आम लोगों की आवाज बनकर उभरता है लेकिन यही पत्रकार अपने लिए कुछ नहीं कर पाता। पत्रकार अपने परिवार के साथ-साथ दूसरे के परिवार की चिंता ज्यादा करता है। सकारात्मक पत्रकारिता से समाज में सकारात्मक सोच पैदा होती है और पत्रकार हमेशा लोगों को प्रोत्साहित करने का काम करते हैं। श्री पांडे ने कहा कि मैं भी पत्रकारिता 2000 में शुरुआत की और मैं 2001 में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का सदस्य भी बना मैं कई वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में रहा उसके बाद मुझे पार्टी द्वारा जिम्मेदारी दी उसका मै निर्वहन कर रहा हूं पूरे आयोजन मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया ।