*नीमच जिला प्रभारी रही नूरी खान को प्रदेश महिला कांग्रेस में मिला बड़ा दायित्व,* *रतनगढ़ में आयोजित हुआ इजहारे ख़ुशी का कार्यक्रम* उच्च रतनगढ़। गत विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस की ओर से नीमच जिला प्रभारी रही नूरी खान को प्रदेश महिला कांग्रेस में बड़ा दायित्व मिल गया है, ऐसे में प्रदेश भर में कांग्रेस जन अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित कर खुशियां मना रहे हैं। रतनगढ़ में भी गुरुवार को 'इजहारे ख़ुशी' का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे कस्बा स्थित मोती बावजी मंदिर के समीप फिरोज भाई के बाड़े में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए बधाई व खुशी का इज़हार किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह साण्डा ने कहा कि श्रीमती नूरी खान की नियुक्ति हमारे लिए अत्यंत हर्ष व गर्व का विषय है, पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा, कार्यशैली व कार्य क्षमता को सम्मान मिला है. वे जम्मू कश्मीर चुनाव में भी सक्रिय रही थी, महाराष्ट्र में भी उन्होंने जोर-शोर के साथ चुनाव प्रचार में भाग लिया था. नूरी खान जी ने महिला कांग्रेस के सदस्यता अभियान में पांच हजार से ज्यादा मेंबर बनाए थे, इस कार्य में वह पूरे देश में दूसरे नंबर पर रही थी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश शर्मा जी ने देश में बढ़ते हुए जातिवाद के जहर के प्रति चिंता जताई है. कार्यक्रम को नबी मास्टर साहब, राजेश लढ़ा इत्यादि ने संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में महिला अध्यक्ष रजिया बोहरा नूरी खान की नियुक्ति पर सबका मिठाईयां बांटकर मुंह मीठा करवाया व भूपेंद्र सिंह चुंडावत द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नानालाल चारण ने किया. श्रीमती नूरी खान को प्रदेश स्तर पर दायित्व दिए जाने पर रतनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस द्वारा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महिला अध्यक्ष अल्का लांबा के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव भी ज्ञापित किया गया। बता दें कि गत विधान सभा चुनाव में नीमच जिले की प्रभारी रही नूरी खान को अल्का लांबा ने मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त नियुक्त करते हुए उन्हें सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी का भी दायित्व दिया है। ऐसे में प्रदेश भर में उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। *इज़हारे खुशी* कार्यक्रम में जनपद सदस्य गोपाल धाकड़, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहन जोशी, मंडलम अध्यक्ष भंवरलाल सोलंकी, पार्षद लक्ष्मी नारायण सोलंकी अल्पसंख्यक अध्यक्ष आजाद शाह, डॉ कमल व्यास, राजेश सोलंकी पत्रकार जे.डी.सेन, बहन फातिमा राव, जगदीश महेश्वरी रमेश सोलंकी, सेक्टर अध्यक्ष महेश सोनी जमनेश बंजारा, जोहर राव, फिरोज बोहरा, मोहम्मदी बोहरा, जीतमल जटिया, राजेंद्र खटीक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। सिंगोली ख्वाजा हुसैनमेवाती की रिपोर्ट