नीमच। प्रदेश की भाजपा सरकार को 1 वर्ष पूर्ण हो गया जिसको लेकर भाजपा जगह जगह प्रेसवार्ता करके अपनी उपलब्धिया बता रही तो वही कांग्रेस भी भाजपा सरकार पर हमला बोल रही है, नीमच जिला कांग्रेस के युवा नेता और युवा जिलामंत्री विजय कुमार सोलंकी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी को एक वर्ष पूर्ण होने आए पर ना ही लाडली बहनों के पैसे ₹3000 किए और गैस की टंकी ₹500 में देने का वादा किया था वो भी अभी तक अधुरा है, मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री आवास भी जरुरतमंदो को नही मिल पा रहा है, ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के फसलों का दाम सही नहीं मिल पा रहा और ना सोयाबीन 6000 की हुई, किसानों को कुए की लाईट भी12 घंटे समय पर नही मिल पा रही, मध्यप्रदेश में किसानों को खाद बीज भी नही मिल पा रहा है, कांग्रेस के युवा नेता विजय सोलंकी ने आरोप लगाकर सरकार और जिम्मेदारो से जवाब मांगा की भाजपा और भाजपा के नेता चुनाव के समय बडे बडे वादे करके चुनाव तो जित जाते है मगर फिर इन सारे वादो को भुल जाते है, कांग्रेस जब जनता के आर्शिवाद से चुनाव तो जीत जाती है लेकिन भाजपा के नेता खरीद फरोख्त करके आपनी सरकार बना देती है, विजय सोलंकी ने कहा की अब जनता भाजपा का सच जान चुकी है और आगामी वर्ष में चुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पडेगा।