logo

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्म जयंती के अवसर पर हुए विभिन्न आयोजन।

उमरिया जिले के नौरोजाबाद के बस स्टैंड में भा ज़ पा मंडल नौरोजाबाद, करकेली एवं कोहका के द्वारा सयुक्त रूप से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई का जन्म शताब्दी वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अथिति पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह तथा विशिष्ट अतिथि बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा स्व अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पट पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, कार्यक्रम मे पधारे सभी भारतीय जनता पार्टी जेस्ट श्रेष्ट कार्यकर्ताओ के द्वारा भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पट पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आज जहाँ यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है इस जगह मे जल्द ही स्व अटल बिहारी वाजपेई के स्टेचू का अनावरण होगा, और जल्द ही नौरोजाबाद का बस स्टैंड स्व अटल बिहारी के नाम से जाना जाएगा,ज़ब वर्ष 1980 भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था, तब मै भी उस उसे शख्सियत के साथ मौजूद, और उनके द्वारा दिल्ली मे पार्टी के गठन के दौरान मुझे एक थैला भी प्रदान किया था, जो आज भी मेरे पास है और उसके अलावा ज़ब पार्टी का गठन हुआ था, पार्टी गठन का समाचार समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ था वह समाचार पत्र भी मेरे आज तक सुरक्षित है और उनकी यादो को मेरे जहन मे जीवांत किए हुए है ज़ब मुझे उनकी याद आती है तो मै उस थैले को प्रणाम कर लेता हूं तथा उस समाचार पत्र को देख लेता हूँ,चाहे वो 13 दिन की हमारी सरकार हो अथवा 13 महीने की सरकार हो मै दोनों सरकारो मे सांसद के रूप मे उनके साथ था, मै उनको बहुत ही करीब से जानता था, वे बेहद मृदु भाषी और मिलनसार एवं ईमानदार व्यक्ति थे, उनके द्वारा अपने सरकार के कार्यकाल के दौरान कई योजनाओं की शुरुआत की गई थी, जिनका क्रियान्वयन आज भी धरातल में हो रहा है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की मेरे लिए यह गौरव का विषय है की मेरे पिता जी स्व पंडित अटल बिहारी बाजपैई के साथी थे, और मै उनकी छवि अपने पिता जी मे देखता हूँ, मंचीय कार्यक्रम के पश्चात नगर के आस पास से आई महिला रामायण एवं पुरुष रामायण कमेटी के द्वारा सुंदरकांड का संगीतमय पाठ भी किया गया, कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा असाहय गरीबों को कम्बल भी वितरित किया गया,उक्त आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व सांसद पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह, बाँधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, मनीष सिंह, अशोक तिवारी, नगर परिषद अध्यक्ष कुशल सिंह, योगेश द्विवेदी, मदन सोनी, सहित तीनो मंडलो के हजारो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Top