logo

आम आदमी पार्टी के आंदोलन के बाद कातिल गेट हटाया, प्रशासन, नगर परिषद और मीडिया का माना आभार।

जीरन , नीमच। कातिल गेट के नाम से कुख्यात हर्कियाखाल जीरन मार्ग पर जीरन के प्रवेश द्वार पर जब सिंगल मार्ग था तब जीरन नगर परिषद् ने एक स्वागत द्वार लगाया था लेकिन जब उक्त मार्ग टू लेन बना तो जिम्मेद्दार जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियो के साथ ही सड़क निर्माण एजेंसी ने भी धयण नहीं दिया की उक्त स्वागत गेट को हटाना है और सड़क के चौड़ीकरण से स्वागत द्वार का दोनों और के पोल सड़क के मुहाने पर आने से उक्त स्थान पर ब्लैक स्पॉट बन गया था जिसके कारण रात्री के समय उक्त गेट के कारन अनेको बार अनेको दुर्घटनाये हुई जिसमे एक बालक पंकज पाटीदार की असमय गेट से टकराकर मृत्यु भी हो चुकी थी साथ ही एक मजदूरों से भरी ट्राली भी उक्त गेट के कारन टकराकर पलटी खा गई थी तभी से उक्त गेट कातिल गेट के नाम से कुख्यत हो गया था। और जीरन के कई गणमान्य नागरिको ने इसे हटाने के लिए नगर परिषद् को बोलै था लेकिन परिषद् के कानो पर जू तक नहीं रेंगी थी। आम आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार ने जानकारी में बताया की उक्त कातिल गेट हटाने आम आदमी पार्टी ने 25 नवम्बर को आप के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में तहसील कार्यालय जीरन पहुंचकर सांकेतिक धरना देकर तहसीलदार नवीन जी गर्ग को उक्त कातिल गेट हटाने की मांग के साथ एक ज्ञापन दिया था जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया था की जल्द ही उक्त गेट हटा दिए जावेंगा। आज उक्त गेट उक्त स्थल से हटा दिया गया है जिसके लिए हम प्रशासन और नगर परिषद को धन्यवाद आभार व्यक्त करते है की उक्त ब्लैक स्पॉट दूर होने से अब कोई दुर्घटना नहीं होंगी और किसी के घर का चिराग नहीं बुजेंगा साथ ही मीडिया जगत का भी जिन्होंने प्रमुखता से हमारे आंदोलन को प्रकाशित किया था।

Top