नगर में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर शहर के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालय के बच्चो ने प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया। सर्वप्रथम सभी विद्यालयों के बच्चों ने अपने अपने विद्यालय की सुंदर झांकियां व देशभक्ति गीतों के साथ प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में पहुंची। जहा राष्ट्रगान के साथ नगर परिषद अध्यक्ष ने विधालय प्राचार्य के साथ झंडा वंदन किया। जहा पुलिस चौकी प्रभारी असलम पठान के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने तिरंगे को सलामी दी। इसके पश्चात नगर परिषद उपाध्यक्ष रामलाल राठौर ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। नगर परिषद अध्यक्ष ने उद्बोधन देते हुए बताया कि आज सभी भारतवासियों के लिए 26 जनवरी का दिन बेहद खास है। 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान तैयार हुआ था। ऐसे में हर साल 26 जनवरी के दिन को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। इस साल भारत अपना 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इसके साथ ही नपा अध्यक्ष ने शहर में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि कुंड की माताजी मंदिर तक बना सीसी रोड व जोडेश्वर श्याम मंदिर तक बना डामरीकरण रोड, खेड़ापति बालाजी मंदिर तक डिवाइडर रोड के साथ शहर में बनने वाले हाट मैदान का भूमि पूजन भी विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के हाथों किया जा चुका है। जिसके बाद सभी विद्यालय के बच्चों द्वारा अलग-अलग देश भक्ति गीतों पर सुंदर प्रस्तुति दी गई। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले बच्चों के साथ सभी विद्यालय में कक्षा पांचवी आठवीं 10वीं एवं 12वीं में प्रथम द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को नगर परिषद द्वारा गोल्ड एवं सरल सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद प्रतिनिधि नाहरसिंह कानावत द्वारा एक-एक सिल्वर कॉइन दिया गया, अन्य विद्यालय के बच्चों को भी पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र व बैडमिंटन दिए गए। इस दौरान नगर परिषद द्वारा नगर की अलग-अलग धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के साथ नगर के रिटायर्ड फौजियों व कार्यरत फौजियों के परिजनों को माला शाल एवम प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। इस पूरे आयोजन के दौरान मंच का संचालन एवं अंत मे आभार विद्यालय के शिक्षक विरेंद्र कुमार गुर्जर द्वारा। किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, भाजपा नगर अध्यक्ष भूपेश कुमार देवड़ा, पत्रकारगण, पाषर्दगण, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद टीम, नगर के गणमान्य नागरिक सहित सभी विद्यालयो के शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित थे।