logo

नगर सरवानिया महाराज में कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी की मनाई पुण्यतिथि।

नगर सरवानियाॅ महाराज में 30 जनवरी सायं 5.00 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि मंडलम सेक्टर एवं नगर कांग्रेस के तत्वावधान में बस स्टैंड तिरंगा चौक के पास मनाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत में कांग्रेसजनो ने महात्मा गाँधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और गुलाल लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और किया याद, इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राव कहा की महात्मा गांधी जी ने देश को आजाद कराने के लिए कई आंदोलन किये और *_करो या मरो_* का नारा दिया जिसमें लाखों युवा,महिला,पुरुष हाथों में झंडा लेकर सड़कों पर उतर गए और देश को आजाद कराया l गांधी जी का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा और देश के लिए कई बार जेल गए, इस दौरान मंडलम अध्यक्ष दिनेश वैद्य एडवोकेट ने कहा कि गांधी जी ने अहिंसा और सत्याग्रह से शक्तिशाली अंग्रेजों की सत्ता सिंहासन को हिला दिया और अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा, गांधी जी को आज देश व पूरी दुनिया में याद किया जाता है इस अवसर पर जिला महामंत्री जगदीश राठौर, ब्लॉक उपाध्यक्ष कंवरलाल पाल, सेक्टर अध्यक्ष अशोक राठौर, दीनदयाल पाल,राजकुमार पिरिया, बालकृष्ण धनगर, मोहन सिंह पंवार, सेक्टर अध्यक्ष जेवी बना, देवेंद्र हंसवाल, योगेश ओझा, कन्हैयालाल रेगर, बगदीराम रेगर, डॉ रमेश मालवीय, लक्ष्मीनारायण पाल, प्रभात टेलर,राजू भोई,पप्पू पठान आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहें । उक्त जानकारी मंडलम अध्यक्ष दिनेश वैद्य ने दी|

Top