सूचना मिलने पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल सहित कांग्रेसजन पहुंचे जिला चिकित्सालय एवं प्रशासन द्वारा चलाई जा रही अतिक्रमण की कार्यवाही को लेकर जताई नाराज़गी।
गत दिनों से प्रशासन एवं निंबाहेड़ा नगर पालिका द्वारा नगर में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ठेला व्यवसाईयों का शोषण किया जा रहा है। प्रशासन एवं नगर पालिका के बर्बरतापूर्ण रवैये से परेशान होकर आज बुधवार को एक ठेला व्यवसाई देवीलाल तेली ने ज़हर खा लिया जिसको दूसरे ठेला व्यवसायियों द्वारा तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद उदयपुर रेफर किया गया।
यह समाचार सुनते ही नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद रविप्रकाश सोनी, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पार्षद रोमी पोरवाल, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, रमेशचन्द्र तेली, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेंद्रसिंह जादौन , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, नितेश आंजना, विकास धाकड़, संजय उपाध्याय, आशुतोष टांक सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन जिला चिकित्सालय पहुंचे। राईवाल सहित कांग्रेसजनों ने ठेला व्यवसाई का ईलाज कर रहे चिकित्सकों से तेली के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की तथा ठेला व्यवसाई के परिजन और ठेला व्यवसाईयों से मिले।
ठेला व्यवसाईयों से मिलने के पश्चात नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल ने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के नाम पर छोटे एवं गरीब तबके के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है जो स्वीकार्योक्त नहीं है। जैसा की विदित है कि पूर्व में भी कांग्रेस शासित नगरपालिका बोर्ड द्वारा ठेला व्यवसाईयों से आपसी समझाइश कर उनकी संतुष्टि के साथ बस स्टैंड परिसर में एक प्लेटफॉर्म का निर्माण कराया गया था जिसमें ठेला व्यवसाई अपना व्यापार कर रहे थे परंतु सत्ता परिवर्तन के पश्चात् वर्तमान सत्ताधारियों ने ठेला व्यवसाईयों को उकसाकर पुनः अतिक्रमण करने को मजबूर किया और आज उन्हीं लोगों के द्वारा इनका अपमानजनक तरीके से दमन किया जा रहा है जो की निंदनीय है। यदि समय रहते ठेला व्यवसाईयों पर किए जा रहे दमनकारी अत्याचारों को नहीं रोका गया तो भविष्य में ओर भी गम्भीर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के नाम पर आर्थिक रूप से निचले एवं गरीब तबके पर की जा रही बर्बरतापूर्ण एवं अपमानजनक कार्रवाई को तुरंत रोका जाए, यदि ऐसा नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी ठेला व्यवसाईयों पर किए जा रहे अत्याचारों के विरुद्ध बड़ा आंदोलन करेगी।
बड़ी संख्या में चिकित्सालय पहुंचाने कांग्रेसजनों सहित आमजन एवं ठेला व्यवसायों ने ईश्वर से ठेला व्यवसाई देवीलाल तेली के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।