logo

महामहिम राष्ट्रपति के नाम चित्तौड़गढ़ के युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन।

चित्तौड़गढ़ में यहां युवा काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर को सौपा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन! युवा काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिका द्वारा प्रवासी भारतीयों को अमानवीय तरीके से भारत भेजे जाने के विरोध में ज्ञापन सौपा, जिला उपाध्यक्ष नितिन वर्मा बताया कि कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर को शुक्रवार को दोपहर में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भारत एवं अमेरिका की रोजगार नीति के अनुसार रोजगार के लिए भारतीय अमेरिका गए थे,अमेरिका सरकार द्वारा मानवीय मूल्यों का हनन किया जा रहा है एवं भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है जो भारतीयों का अपमान है जिससे सभी मे रोष है! इस अवसर पर निम्बाहेड़ा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवंत सिंह आँजना, चित्तौड़गढ़ विधानसभा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, प्रदेश संयोजक दीपक सिंह,जिला उपाध्यक्ष अकरम अली,रामेश्वर माली,निम्बाहेड़ा नगर अध्यक्ष दिग्वेंद्र प्रताप सिंह जादोन,युवा नेता हेमंत मेनारिया, सचिन,विधानसभा उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़,सुरेश मीणा,भेरू,निम्बाहेड़ा ब्लॉक महासचिव कमलेश डाँगी एवं समस्त युवा काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Top