logo

जू सफारी से बढ़ेगा रोजगार, वन्य प्राणियों के लिए भी घोषणा बनेगी वरदान- जिला महामंत्री दीपक छतवानी।

उमरियाः भाजपा के जिला महामंत्री दीपक छतवानी ने प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के अल्प प्रवास को सफल बताया और कहा कि विकास के पर्याय प्रदेश के मुखिया के कार्यक्रम में जिस तरह क्षेत्रीय जनता की अपार भीड़ थी, उससे साफ है कि प्रदेश की भाजपा सरकार के प्रति क्षेत्र की जनता का विश्वास अमिट है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के नगरीय निर्वाचन में पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में मुकुंदपुर की तर्ज पर जू सफारी का निर्माण करेंगे। घोषणा के अनुरूप बुधवार को अल्प प्रवास पर आए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जिले अंतर्गत एक जू सफारी के स्थापना की घोषणा की है, इससे जिले में युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मुकुंदपुर सफारी की तर्ज पर जिले में जू सफारी होने के बाद वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा के भी बेहतर आयाम खुलेंगे। उन्होंने खेल प्रेमियों के लिए किये गए मुख्यमंत्री की घोषणा के प्रति भी आभार व्यक्त किया और कहा कि हाकी खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री की ये घोषणा वरदान साबित होगी। अंत में विधायक शिव नारायण सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

Top