मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र का गुरुवार (20 मार्च) को 7वां दिन है। महिदपुर से विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के वेश में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने रोड पर लेटकर राज्य सरकार पर किसानों के मुद्दे, बेरोजगारी और परिवहन घोटाले पर मौन धारण करने का आरोप लगाया।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और विपक्षी विधायकों ने पुंगी बजाकर उन्हें उठाने का प्रयास किया। इस प्रदर्शन पर भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस फोटोज खिंचाने के लिए प्रदर्शन कर रही है। जनता की समस्याओं के मुद्दों पर विधानसभा में चर्चा होनी चाहिए। इसके लिए हम तैयार हैं।
विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग, ऊर्जा, नगरीय विकास, राज्य विधान मंडल, लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, सामान्य प्रशासन, विमानन, गृह, पर्यावरण, जेल, वन, औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन, लोकसेवा प्रबंधन, खनिज साधन, विधि और विधायी कार्य, जनसंपर्क, प्रवासी भारतीय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नर्मदा घाटी और आनंद विभाग पर चर्चा होनी थी।
हालांकि, बजट पर लंबी चर्चा के कारण इन विभागों पर चर्चा नहीं हो सकी। अब आज इन विभागों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, अन्य विभागों को भी चर्चा में शामिल किया जाएगा।
कुंभकरण बनकर लगाया सरकार पर चुप्पी साधने का आरोप..............
महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस ने कुंभकरण के गेटअप में विधानसभा पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क पर लेटकर सरकार पर परिवहन घोटाले और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस के अन्य विधायकों ने पुंगी बजाकर उन्हें उठाने की कोशिश की।