logo

क्या सीमा हैदर भारत में रहेगी या नही, भारत सरकार से क्या सिफारिश करी सीमा हैदर ने।

पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में सीमा ने खुद को भारत की बहू बताते हुए देश में रहने की इजाजत मांगी है। उसने कहा कि वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। सीमा का कहना है कि वह अब सचिन की पत्नी है और उसी की शरण में है।

पिछले कुछ दिनों से कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान से आए नागरिकों की सूची तैयार की है, जिन्हें वापस भेजा जा रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा था कि क्या सीमा हैदर को भी पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाएगा? लेकिन उसके वकील एपी सिंह ने स्पष्ट किया कि सीमा का नाम ऐसी किसी लिस्ट में शामिल नहीं है।

“सीमा जांच प्रक्रिया से गुजर चुकी है, गिरफ्तार भी हुई थी, और अब भी जांच एजेंसियों की गाइडलाइंस के मुताबिक ही रह रही है। इसके अलावा उसकी डेढ़ महीने की बच्ची, जो भारत में जन्मी है, उसकी सबसे बड़ी कानूनी ढाल है।”

सेक्युरिटी एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक सीमा का मामला अलग कैटेगरी में रखा गया है। वह नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुई थी, लेकिन उसके खिलाफ फिलहाल कोई ठोस डिपोर्टेशन प्रक्रिया नहीं चलाई जा रही। वहीं वकील का दावा है कि उसकी बेटी जन्म के साथ भारतीय नागरिक है। हालांकि भारतीय नागरिकता अधिनियम के तहत मां का वैध रूप से भारत में होना जरूरी होता है, जो इस मामले में जटिलता पैदा कर सकता है।

“मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब बहू भारत की हूं… मैं सचिन की अमानत हूं, मुझे यहीं रहने दिया जाए।”

वकील का यह भी कहना है कि सीमा ने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है और अब खुद को सीमा हैदर नहीं, बल्कि ‘सीमा सचिन मीणा’ कहती है। सीमा की नागरिकता और भविष्य को लेकर सवाल अब भी बरकरार हैं, लेकिन फिलहाल वह जांच एजेंसियों की निगरानी में है और रबूपुरा स्थित अपने ठिकाने से बाहर नहीं निकल सकती।

Top