नीमच / भोपाल। मजदूर दिवस भारत और पूरी दुनिया में श्रमिकों के अधिकारों का प्रतिक दिन है यह दिन मजदूरों के हितों के लिए संगर्ष का प्रतीक है। यह दिन मेहनतकश लोगो को समर्पित है जो हमारे समाज और देश के निर्माण में अपनी अमूल्य भूमिका निभाते है। 1 मई को अंतरास्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाने का उद्देश्य श्रमिकों के अधिकारो की रक्षा करना उनके योगदान को सम्मान देना और उन्हें एक बेहतर कार्य वातावरण देना है। श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए आप के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा की " जिंदगी वो गढ़ेंगे जो पत्थर तोड़ते है " अर्थात आज हम जो भौतिक सुख सुविधाओं का उपभोग करते है बिजली , पानी , यातायात ,भोजन , आवास इन सभी के पीछे अनगिनत मजदूरों का परिश्रम छुपा होता है और इनके श्रम के बिना हम अपनी सुविधा पूर्ण जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते। हम सब जानते है की राष्ट्र तभी प्रगति कर सकता है जब उसकी नीव मजबूत हो और यह नीव श्रमिक ही तैयार करते है चाहे वो सड़क बनाने वाले हो ,भवन निर्माण में लगे हो ,खेतो में खून पसीना बहाने वाले किसान हो , फैक्ट्रिया में दिन रात काम करने वाले श्रमिक हो या फिर छोटे दुकानदार और सफाई कर्मचारी हो- हर मजदुर अपने अपने स्तर पर समाज एवं राष्ट्र को आगे ले जाने के काम में झूटा हुआ है और ऐसे अवसर पर हम सभी आप लोगो को नमन करते है वंदन करते है। अग्रवाल ने कहा की वर्तमान में देश के इस महत्वपूर्ण अंग अर्थात श्रमिकों के लिए कहीं पर भी बैठने की छायादार स्थान , पानी की व्यवस्था ,रेन बसेरा।, टॉयलेट जैसी मूलभूत व्यवस्था भी प्रदेश में उपलब्ध नहीं है हम आज इस अवसर पाए संकल्प लेते है की आम आदमी पार्टी की प्रदेश में सरकार बनते ही हम इन सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगे और श्रमिकों के हित में एक सम्मानजनक कार्य समय ,उचित वेतनमान बाल मजदूरों को शिक्षा की और आकृष्ट करना , स्वास्थ्य सेवाएं और बीमा की व्यवस्था करना जैसे कार्य करेंगे और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्रमिकों का जीवन बेहतर करेंगे। आज श्रमिक दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में श्रमिक दिवस के सम्मान के अंतर्गत नीमच में भी मजदूरों के पैर धोकर साफा बांधकर उनका सम्मान किया गया और उसके बाद सभी उपस्थित श्रमिक भाइयो को आइसक्रीम एवं टॉफी खिलाकर मुंह मीठा कर उन्हें श्रमिक दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर आप के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल , जिला अध्यक्ष विनोद कुमार पंवार , जिला सचिव चंद्रेश सेन , पेंशनर संघ के बालचंद वर्मा , जाबिर हुसैन , नीलेश पंवार , पवन सहरमा फौजी एवं ने साथीगण उपस्थित रहे।