मंदसौर! मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं किसान नेता श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना को पत्र लिखकर अवगत कराया कि कई सालों से प्रदेश की आदर्श मंडी मंदसौर में खसखस (पोस्तादाना) की नीलामी क्यों नहीं हो रही हैं! श्री गुर्जर ने कहा कि लंबे समय से मंदसौर मंडी में खसखस नीलामी नही होने से किसानों को कम कीमत पर खुले बाजार में अपनी उपज बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है और शासन को भी करोड़ो रूपये का टैक्स में नुकसान उठाना पड़ रहा है। श्री गुर्जर ने कहा कि किसान अपनी खसखस उपज जावरा और नीमच की मंडियों में बेचने जाते हैं लेकिन वहाँ भी मंडी कमेटियों द्वारा नीलामी पर्ची नही देकर व्यापारियो के गोदाम नम्बर वाली सादी पर्ची दी जा रही है। श्री गुर्जर ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि "मंदसौर मंडी भ्रष्टाचार का गढ़ बनती जा रही हैं। यहाँ खसखस की नीलामी गायब होने की उच्च स्तरीय जांच करना चाहिए। ऐसी स्थिति में जिले के किसान खुले बाज़ार में ठगे जाने को मजबूर हो रहे हैं। श्री गुर्जर ने कहा कि ऐसी स्थिति में भाजपा सरकार का किसानो की आय दोगुना करने का वादा सिर्फ़ जुमला साबित हो रहा है। श्री गुर्जर ने किसान भाइयों से भी अपनी उपज की वाज़िब कीमत के लिए आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।