नीमच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर इकाई द्वारा 2 वर्ष से रुक रही विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति को लेकर ज्ञापन दिया उक्त ज्ञापन में बताया गया है कि सत्र 2021-22 की छात्रवृत्ति अभी विद्यार्थी को नहीं मिल पाई है पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा वन क्लिक योजना के माध्यम से छात्रवृत्ति विद्यार्थियों तक पहुंचाने की कहा गया था लेकिन अब तक विद्यार्थियों को नहीं मिल पाई। अभाविप ने महाविद्यालय परिसर अध्यक्ष अमन बैरागी के नेतृत्व में प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप विद्यार्थियों को जल्द से जल्दी छात्रवृत्ति मिले यह मांग की गई है। ज्ञापन का वाचन परिसर मंत्री किरण प्रजापत ने किया। इस अवसर पर नगर मंत्री शुभम अहीर नगर सहमंत्री जतिन शर्मा, राधे मिश्रा, परिसर उपाध्यक्ष शिवम् बागड़ी, नितेश गुर्जर, राहुल खिंची , उम्मेद सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।