logo

विधायक श्री परिहार ने विधानसभा में लगाये आवेदन, अनेको सड़कों को बनाये जाने की सदन के पटल पर रखी मांग

नीमच। 16 मार्च / चालू विधानसभा सत्र में नीमच विधान सभावासियो की आवाज नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार समय समय पर उठाते हुए अनेको विकास कार्यो के लिए भोपाल से नीमच की चौपाल पर खर्च कर क्षेत्र का विकास कर रहे है। इसी कड़ी में श्री परिहार द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण जनों की मांग के आधार पर ग्राम पलसोड़ा से जेतपुरा तक डामरीकरण सड़क का निर्माण कराए जाने, नीमच मनासा मार्ग पर सांस्कृतिक मांगलिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों हेतु सामुदायिक भवन सबरी आश्रम का निर्माण कराए जाने, ग्राम मानपुरा और पिपलिया चारण फंटे से जावी तक डामरीकरण सड़क निर्माण कराए जाने, ग्राम चडोली को सरवानिया महाराज बराड़ा को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए पुलिया एवं मार्ग का निर्माण कराए जाने हेतु आवेदन लगाएं है । इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र में आवागमन का साधन सुलभ हो सकेगा । किसानों विधार्थियो आदि आमजन को इसका लाभ मिल सकेगा, सबरी माता हाल निर्माण से अनुसूचित जाति बन्धु अपना भजन कीर्तन आदि सामाजिक कार्य आसानी से कर सकेंगे ।

Top