logo

नगर पालिका बड़ीसादड़ी के अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव कार्यक्रम घोषित

बड़ी सादड़ी। नगर पालिका बड़ीसादड़ी के अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 27 मार्च को मतदान होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना की जाएगी। निर्वाचन के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट बड़ीसादड़ी को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार बड़ीसादड़ी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी घोषित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के लिये आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावी हो गई है, जो चुनाव परिणाम घोषित होने तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में लागू रहेगी। चुनाव कार्यक्रम : लोक सूचना जारी करने की तिथि - 20 मार्च, 2023 (सोमवार) रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि - 21 मार्च, 2023 (मंगलवार) * प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 03.00 तक (रविवार को छोड़कर) नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि - 22 मार्च, 2023 (बुधवार) प्रातः 10.30 से अभ्यर्थिता वापिस लेने की अंतिम तिथि - 24 मार्च, 2023 (शुक्रवार) अपरान्ह 3.00 बजे तक चुनाव चिन्हों का आवंटन - 24 मार्च, 2023 (शुक्रवार) (अभ्यर्थिता वापिस लेने के समय समाप्ति के तुरन्त पश्चात) मतदान की तिथि एवं समय - 27 मार्च, 2023 (सोमवार) प्रातः 10.00 बजे से सायं 02.00 बजे तक मतगणना तिथि एवं समय - 27 मार्च, 2023 (सोमवार) मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात

Top