नीमच । कांग्रेस पुरे प्रदेश मे कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र वाले दिन 20 मार्च को नीमच जिले मे हर ब्लाक स्तर पर लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाई गी , नीमच जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने बताया कि इस दिन कांग्रेस हर ब्लाक स्तर पर तिरंगा यात्रा निकालकर महात्मा गाधी तथा ङाक्टर भीमराव अंबेडकर कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यह यात्रा निकाली जाएगी ,साथ ही संविधान कि प्रस्ताव का वाचन किया जाएगा , श्री चौरसीया ने अपने एक बयान मे बताया कि कमलनाथ जी ने खरीद फरोख्त कि राजनीति को ठुकराते हुए 20 मार्च 2020 को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था , 15 साल बाद मध्यप्रदेश कि जनता ने सरकार बदलने का निर्णय ले कर कमलनाथ जी के नेतृत्व मे कांग्रेस को प्रदेश कि बागडोर सोपी थी परंतु भाजपा ने धनबल व खरिद फरोख्त कि राजनीति करते हुए कांग्रेस कि सरकार को गिरा दिया कांग्रेस कि सरकार गिराकर भाजपा ने लोकतंत्र व संविधान का अपमान किया है आगे बताया कि कमलनाथ जी ने खुद अपने को सौदेबाजी से दूर रखकर लोकतंत्र व संविधान का सम्मान किया है । कमलनाथ जी के शासन काल मे किसान कर्ज माफी , गोशाला निर्माण, सस्ती बिजली, शुद्ध के लिए युद्ध, ओबीसी आरक्षण मे वृध्दि, महाकाल एवं ओम्कारेश्वर मंदिर परिसर का विस्तार, रोजगार मे 70 प्रतिशत युवाओ को आरक्षण जैसे अनेक कार्यो कि शुरुआत कर पहली बार प्रदेश मे विकास कि पहचान बनाई। इसी को लेकर कांग्रेस जिले के हर ब्लाक स्तर पर लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाए गी । जिलाध्यक्ष ने बताया कि ब्लाक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम मे सभी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व विधायक विधानसभा उम्मीदवार रहे , सभी पार्षद, पंचायत के निर्वाचित सदस्य, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस भी प्रकोष्ठो के पदाधिकारी 20 मार्च को आयोजित कार्यक्रम मे अपनी सहभागीता निभाए गे ।