(महेंद्र सिंह राठौड़) सिंगोली:- शनिवार को पत्थर व्यवसायी संघ एवं ट्रक ऐसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे पुर्व कार्यकारिणी के संगठन हित के कार्यो से संतुष्ट होकर सर्वसहमति से यथा वत रखा गया जिसमें अध्यक्ष पुष्प चंद बगड़ा, उपाध्यक्ष प्रशांत मलिक, निसार पठान, सचिव हरिश शर्मा,शैलेंद्र नांदेचा,सह सचिव संजय लसोड़,कोषाध्यक्ष पारस साकुण्या एवं संरक्षक अशोक मुणत,कमल शर्मा, पारस हरसोरा,सुन्दर लाल मेहता, राजकुमार मेहता को बनाया गया तत्पश्चात सभी ने एक दुसरे को बधाई देकर अबीर गुलाल से जमकर होली खेली व मिनी स्वीमिंग पुल बना उसमें रिकार्डिंग गानो पर डांस भी किया सायं 5 बजे से सभी का सामुहिक स्नेहभोज रखा गया जिसमें सभी पत्थर व्यवसायी, ट्रक ऐसोसिएशन सदस्य व पत्रकार साथी सम्मिलित हुए देर सायं मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा अपने लाव लश्कर काफिले के साथ पहुंचे सभी पत्थर व्यवसाय संघ, ट्रक एशोसिएशन द्वारा मंत्री महोदय का तिलक, फुल माला, शाल, श्रीफल भेट कर साफा बंधवाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया वह अपनी 2 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें वर्षों से किराए की भूमि पर अपना व्यापार व्यवसाय कर रहे पत्थर व्यवसायियों को शासन द्वारा जमीन प्रदान करने एवं पत्थर से भरी ट्रकों को कहीं भी खड़ी करने से होने वाली समस्या से निदान के लिए स्थाई स्थान मुहैया कराने की मांग करी जिस पर मंत्री महोदय द्वारा अपने उध्दभोदन में कहाँ की सिंगोली क्षेत्र में निकलने वाले पत्थर की इण्डस्ट्रीज खोलने की अपार संभावना है आप इस पत्थर से मुर्ति एवं वर्तमान में आ रहे कई प्रकार के केमिकलो से सून्दर व चमकदार बनाने कि बड़ी इण्डस्ट्रीज खोल सकते हैं उन्होंने आगै बताया की इस तरह की कोई इण्डस्ट्रीज अगर कोई व्यापारी खोलता है तो वह अपने विभाग से हाथो हाथो जमीन एवं 40% अनुदान के साथ बिना गारण्टी के आवश्यकता अनुरूप रूपया देने को तैयार है व इस तरह कुछ बडी सोच के साथ आगे आकर बड़े उद्योग करने वालो को एक महिने में सबको जमीन और पैसा उपलब्ध कराने व हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया एवं रतनगढ़ घाट चालू कराने की बात पर मंत्री महोदय ने एक ढेड़ महिने में घाट चालू हो जाने का आश्वासन दिया इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,मण्डल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,जिला जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभुलाल धाकड़,रतनगढ़ मण्डल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, पार्षद निसार पठान, पार्षद कमल शर्मा,श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं बड़ी संख्या में सभी पत्थर व्यवसायी संघ, ट्रक एसोसिएशन सदस्य व पत्रकार साथी उपस्थित थे।